तैर कर निकला ड्रायवर

भोपाल, 20 अक्टूबर 2019। सूरज नगर से साक्षी ढाबे जाने वाली सड़क की पुलिया पर पांच दिन बाद फिर एक ट्रक पानी में जा डूबा। ज्ञात रहे कि पांच दिन पहले भी इसी पुलिया के दूसरी ओर एक ट्रक पानी में समा गया था।
ट्रक ड्रायवर शफीक ने बताया कि वे इंदौर से खाद्य तेल लेकर भोपाल आ रहे थे। सुबह लगभग 4 बजे ट्रक का स्टेयरिंग फेल हो गया। इसके बाद ट्रक एक डंपर से टकराता हुआ भदभदा डेम की तरफ वाले तालाब में समा गया। ड्रायवर केबिन पूरी तरह डूब गया। शफीक केबिन से निकलकर तैरते हुए बाहर निकले और अपनी जान बचाई।
बारिश के बाद इस जर्जर पुलिया पर आए दिन हादसे होते रहते हैं। कई स्कूल और कालेज की बसें भी इसी रास्ते से गुजरती हैं। कभी भी बड़ी दुर्धटना घट सकती है। क्षेत्रीय निवासी रामचरण ने बताया कि रात में यहां से गुजरने से भी डर लगता है। इसका वैकल्पिक मार्ग होना चाहिए। कुछ स्थानीय लोग इस सड़क को भूतिया मानते हैं।

Be the first to comment on "पांच दिन बाद फिर उसी पुलिया से नीचे गिरा ट्रक"